संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिवार में कोहराम
Mainpuri News - थाना क्षेत्र के ग्राम हिंदूपुर निवासी युवक इटावा के ऊसराहार थाना क्षेत्र के ग्राम डुडहा में घायल अवस्था में पड़ा मिला। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने उसे सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया मगर वहां चिकित्सकों ने...
थाना क्षेत्र के ग्राम हिंदूपुर निवासी युवक इटावा के ऊसराहार थाना क्षेत्र के ग्राम डुडहा में घायल अवस्था में पड़ा मिला। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने उसे सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया मगर वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। युवक की मौत कैसे हुई इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
हिंदूपुर शाला निवासी 28 वर्षीय राजीव पुत्र रामाधार यादव कई सालों से कुर्रा के ग्राम हाजीपुर स्थित अपनी ननिहाल में रहता था। रविवार की रात 10 बजे किसी अज्ञात ने एंबुलेंस को युवक के पड़े होने की जानकारी दी। खबर मिलते ही एंबुलेंस पहुंची और उसे पुलिस की मदद से सैफई पीजीआई ले गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया है कि कुछ दिन पूर्व मृतक पर एक युवती को गायब करने का आरोप लगा था। बाद में युवती बरामद हो गई लेकिन अब युवक घायल मिला और उसकी मौत हो गई। प्रेम प्रसंग को लेकर मामले को जोड़कर देखा जा रहा है। मृतक के पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है। इटावा पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।