Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsYouth dies after being hit by a goods train

मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत

Mainpuri News - मैनपुरी-भोगांव रेलवे लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आकर 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई। भोगांव रेलवे स्टेशन के निकट हादसा हुआ। मृतक अपने गांव से मौसी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 26 March 2021 10:30 PM
share Share
Follow Us on

मैनपुरी-भोगांव रेलवे लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आकर 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई। भोगांव रेलवे स्टेशन के निकट हादसा हुआ। मृतक अपने गांव से मौसी के गांव जाने के लिए रेलवे लाइन के किनारे होकर जा रहा था। मौत की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मेरापुर छदामी निवासी 38 वर्षीय दिनेश पुत्र रंजीत श्रीवास्तव भोगांव निवासी मौसी के घर जाने के लिए घर से पैदल निकला था। शुक्रवार दोपहर 2 बजे के करीब भोगांव रेलवे स्टेशन के निकट वह पहुंचा तभी वहां से गुजरी मालगाड़ी की चपेट में आकर सिर के भर गिर पड़ा और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। युवक अविवाहित था। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना के संबंध में कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें