Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsYouth Attacked Again in Manpur Legal Dispute Escalates

मुकदमा वापस न लेने पर दबंगों ने युवक पर किया हमला, घायल

Mainpuri News - मैनपुरी कोतवाली में एक युवक को दबंगों ने फिर से घेरकर मारपीट की। यह घटना 30 सितंबर को हुई थी, जब युवक अपने साथी के साथ लौट रहा था। आरोपियों ने पहले भी युवक पर हमला किया था और समझौते की मांग की थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 9 Oct 2024 12:46 PM
share Share
Follow Us on

मैनपुरी कोतवाली में दर्ज मारपीट के मुकदमे में समझौता नहीं किया तो आरोपियों ने युवक को फिर घेर लिया और उसके साथ मारपीट की। 30 सितंबर को हुई इस घटना की रिपोर्ट सोमवार को देर रात पुलिस ने दर्ज की है। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। शहर के बाईपास रोड अर्जुनपुरम निवासी अर्जुन सिंह चौहान पुत्र महेश सिंह चौहान ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि दबंगों ने 14 सितंबर को बाईपास मार्ग पर यश प्लाईवुड के सामने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट की। बाइक पर साथ बैठे अभय पुत्र शैलेंद्र सिंह के साथ भी मारपीट की गई। जिसका मुकदमा कोतवाली पुलिस द्वारा दर्ज किया गया। 30 सितंबर को वह अपने साथी दीपू चौहान के साथ ओडेण्य मंडल से वापस लौट रहा था। तभी मैरिज होम के निकट आरोपियों ने कोतवाली में दर्ज मुकदमे में समझौता करने और जमानत में खर्च हुए 10 हजार मांगने की बात कहते हुए फिर हमला कर दिया। कोतवाली पुलिस ने इस तहरीर की जांच की और सोमवार की देर रात आरोपी श्याम सुंदर यादव, आलोक यादव, भूपेंद्र यादव और राघव यादव निवासीगण बैजनाथपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें