Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsYouth Assaulted and Humiliated with Video Recording in Noida

नोएडा से लौटे युवक के साथ मारपीट, मुकदमा दर्ज

Mainpuri News - मैनपुरी। नोएडा से लौट रहे युवक के साथ भांवत चौराहे के निकट मारपीट की गई और मुर्गा बनाकर उसका वीडियो बनाया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 28 Dec 2024 05:33 PM
share Share
Follow Us on

नोएडा से लौट रहे युवक के साथ भांवत चौराहे के निकट मारपीट की गई और मुर्गा बनाकर उसका वीडियो बनाया गया। शोरगुल होने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भाग निकले। पीड़ित के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर नीरज चौहान पुत्र सुरेंद्र सिंह चौहान निवासी उत्तरी छपट्टी ने शिकायत की कि 26 दिसंबर को उसका पुत्र कृष्णा नोएडा से मैनपुरी आया। भांवत चौराहे पर बस से उतरकर वह आगे बढ़ा तभी पीछे से आए रुद्र चौहान, ध्रुव चौहान, गुड्डू चौहान, विशाल चौहान, अवनीश, अमन चौहान सभी निवासीगण नगला जुला ने 8-10 लड़कों के साथ उसे पकड़ लिया और उसके पुत्र कृष्णा चौहान को गाड़ी में डालने लगे। शोरगुल होने पर पुलिस पहुंची तो आरोपी भाग गए। आरोपियों ने उसके पुत्र का मुर्गा बनाकर वीडियो भी बनाया। पुलिस ने तहरीर पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें