रिवाल्वर सहित युवक गिरफ्तार, दो राइफल और बरामद

गुरुवार की सुबह थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक रिवाल्वर व 27 कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 23 April 2021 03:25 AM
share Share

गुरुवार की सुबह थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक रिवाल्वर व 27 कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी की निशानदेही पर ग्राम विक्कापुर के पूर्व प्रधान पति राजू यादव के घर से दो रायफलें बरामद की गई हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया और जेल भेज दिया।

गुरुवार को बेवर थाने में सीओ अमर बहादुर सिंह ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया। उन्होंने जानकारी दी कि ग्राम विक्कापुर में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस पहले से ही सतर्क थी। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर बेवर पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम बघेला निवासी शैलेंद्र यादव पुत्र रतन सिंह को विक्कापुर प्राइमरी स्कूल के पास से .32 बोर की रिवाल्वर व 27 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी शैलेंद्र ने गांव विक्कापुर के पूर्व प्रधान पति राजू यादव पुत्र मानसिंह के घर से 306 व 315 बोर की फैक्ट्रीमेड दो रायफलें भी बरामद कराईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर रायफलें कहां से आई।

पूर्व प्रधान पति पहले ही चला गया है जेल

बेवर। आरोपी शैलेंद्र यादव के पास से 16 कारतूस .32 बोर, 2 कारतूस 315 बोर व 9 कारतूस 306 बोर के बरामद हुए हैं। राजू यादव व शैलेंद्र के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। सीओ ने बताया कि पूर्व प्रधान पति राजू यादव 323 के एक मामले में जमानत खारिज कराकर पहले ही पुलिस के दबाव के चलते जेल में चला गया है। मतगणना से पूर्व किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें