तमंचे से गोली चलाने वाले आरोपी को भीड़ ने पकड़ा
Mainpuri News - किशनी। रंगबाजी में युवक पर तमंचे से गोली चलाने वाले आरोपी को भीड़ ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घटना की तहरीर पर आरोपी युवक और
रंगबाजी में युवक पर तमंचे से गोली चलाने वाले आरोपी को भीड़ ने पकड़ लिया और उसे किशनी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घटना की तहरीर पर आरोपी युवक और उसके एक साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पकड़े गए युवक को जेल भेजा गया है। थाना क्षेत्र के ग्राम परशुरामपुर निवासी अभिषेक पुत्र ज्ञान सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि वह अपनी बाइक से कुसमरा के यादव नगर घूमने गया था, जहां उसे रोमी पुत्र शमशेर सिंह निवासी रामनगर रोड किशनी, राकेश पुत्र ताहर सिंह निवासी हीरापुर मिल गए और उसे धमकाने लगे। आरोपियों ने उसे कस्बा कुसमरा निवासी नीरज उर्फ कपिल पुत्र संतोष के मकान पर बुलाया और गाली गलौज करने लगे। जब उसने इसका कारण पूछा तो रोमी ने तमंचा निकालकर गोली चला दी। जिससे वह बाल बाल बच गया। शोरगुल होने पर आसपास के लोग जमा हुए तो रोमी को तमंचा सहित पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना की तैयारी पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब राकेश की तलाश कर रही है। वह भाग निकला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।