नोएडा में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, शव गांव पहुंचा
Mainpuri News - बरनाहल। नोएडा में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान बरनाहल थाना क्षेत्र के ग्राम भिड़ौरा के मजरा नगला सदी निवासी पंकज यादव के रूप
नोएडा में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान बरनाहल थाना क्षेत्र के ग्राम भिड़ौरा के मजरा नगला सदी निवासी पंकज यादव के रूप में हुई। शुक्रवार की देर शाम मृतक का शव गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बरनाहल थाना क्षेत्र के ग्राम नगला सदी निवासी संतोष यादव का पुत्र पंकज यादव नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। पिछले दो दिनों से उसका मोबाइल बंद जा रहा था। परिजनों की बात नहीं हो पा रही थी। परेशान होकर परिजनों ने नोएडा में रहने वाले अन्य परचितों से संपर्क किया तो पता चला कि उसका शव रेलवे ट्रैक पर कटी हुई अवस्था में मिला है। यह जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जीआरपी पुलिस से संपर्क करके परिजनों ने शव की पहचान की। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। उसकी मौत से पत्नी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। लेकिन इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर उसकी ट्रेन से कटकर मौत कैसे हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।