Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsYoung Man Found Dead on Railway Tracks Near Farrukhabad Station

ट्रेन की चपेट में आकर फ्लोर मिल सुपरवाइजर की मौत

Mainpuri News - मैनपुरी। शहर के कचहरी रेलवे स्टेशन के निकट युवक का शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 17 Jan 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on

शहर के कचहरी रेलवे स्टेशन के निकट युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। फर्रुखाबाद पैसेंजन ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के हवाले कर दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम अंबरपुर निवासी 24 वर्षीय अभिषेक पुत्र यशपाल सिंह मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के सिरसागंज मार्ग पर स्थित फ्लोर मिल में सुपरवाइजर के पद पर काम करता था। गुरुवार की शाम वह फ्लोर मिल से निकल आया। कुछ देर बाद फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। नगला पायी के निकट उसका शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि युवक की मौत कैसे हुई इस संबंध में परिवार के लोग कोई जानकारी नहीं दे पाए हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें