Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsYoung Man Assaulted and Robbed of Gold Chains Near Clock Tower

पहले कार सवारों ने टक्कर मारी फिर सोने की दो चेन लूटकर भागे

Mainpuri News - मैनपुरी। शहर के घंटाघर स्थित दुकान को बंद कर घर जा रहे युवक के साथ कार सवारों ने मारपीट की और उसके गले से सोने की दो चैन छीन ली।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 13 Jan 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on

शहर के घंटाघर स्थित दुकान को बंद कर घर जा रहे युवक के साथ कार सवारों ने मारपीट की और उसके गले से सोने की दो चैन छीन ली। घटना के बाद पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी। एक आरोपी को पीड़ित ने पहचान भी लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर के मोहल्ला दरीबा निवासी सचिन गुप्ता पुत्र नंदकिशोर गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि वह रात 11:20 बजे के करीब घंटाघर स्थित अपनी दुकान से घर जा रहा था। तभी कृष्णा टॉकीज के निकट तीन कार सवारों ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। कार सवारों ने उसके गले से सोने की 72 ग्राम की दो जंजीर छीन ली और भाग गए। पीड़ित ने जानकारी दी कि उसने एक कार सवार प्रशांत उर्फ भोले पुत्र लल्ला समोसे वाले निवासी मोहल्ला अग्रवाल को उसने पहचान लिया है। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह का कहना है कि घटना की तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज भी चेक कराए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें