डिंपल अपने पति के कार्यकाल को भी याद कर लें : जयवीर
Mainpuri News - घिरोर। महिला सुरक्षा को लेकर लगातार योगी सरकार पर हमलावर मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव के बयानों पर बुधवार को प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने पल
महिला सुरक्षा को लेकर लगातार योगी सरकार पर हमलावर मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव के बयानों पर बुधवार को प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने पलटवार किया। कहा कि डिंपल 2012 से 2017 के बीच रही अपने पति अखिलेश सरकार के कार्यकाल को भी देख ले। जिसमें स्कूल जाने वाले बच्चे जब तक घर नहीं लौटते थे, तब तक परिवार के लोगों को उनकी चिंता रहती थी। कस्बा घिरोर स्थित भाजपा कार्यालय पर पहुंचे पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इस बार इतिहास बनेगा। बीजेपी के प्रत्याशी अनुजेश प्रताप सिंह करहल विधानसभा के नए विधायक बनेंगे। गुंडागर्दी और अराजकता को योगी सरकार ने खत्म किया है। यूपी का विकास हो रहा है। पूरी दुनिया की सोच यूपी के प्रति बदली है। इस बार करहल सीट पर हो रहे उपचुनाव में वातावरण पूरी तरह से बदल चुका है। अनुजेश के पक्ष में लोग लामबंद हो रहे हैं। सैफई परिवार का कुनबा गांव-गांव, गली-गली और घर-घर घूम रहा है। लेकिन जनता उन्हें नकार रही है। उन्होंने कहा कि सैफई परिवार के लोगों की भाषा बौखलाहट भरी हो गई है। भाजपा के साथ हर वर्ग हर धर्म के लोग जुड़ रहे हैं। भाजपा किसी के साथ भी भेदभाव नहीं करती। सबका साथ सबका विकास का संकल्प लेकर सबका विकास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।