रासी ग्लोबल में कथक सेमिनार का हुआ आयोजन
Mainpuri News - मैनपुरी। शहर के सिंधिया तिराहा स्थित रासी ग्लोबल स्कूल में मंगलवार को विश्व नृत्य दिवस पर कथक सेमिनार का आयोजन हुआ।

शहर के सिंधिया तिराहा स्थित रासी ग्लोबल स्कूल में मंगलवार को विश्व नृत्य दिवस पर कथक सेमिनार का आयोजन हुआ। डायरेक्टर डा. राजीव कमल मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दिल्ली से आए कथक कलाकार पं. आकाश द्विवेदी ने छोटे-छोटे नियमों और उनकी मुद्राओं के बारे में बताया। बच्चों को कत्थक में मोर का सिंबल, सांप का सिंबल, चांद का, चक्र, कृष्ण भगवान की कालिया सांप के साथ हुई क्रीड़ा का प्रस्तुतिकरण अपने नृत्य के माध्यम से करके दिखाया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा. रिचा मिश्रा, ज्योति शाक्य, दीपा सिसोदिया, राधिका, प्रीति, अपूर्व सक्सेना, विमलेश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।