12 अप्रैल तक जमा किए जाएंगे विभिन्न प्रतियोगिताओं के आवेदन
Mainpuri News - मैनपुरी। श्रीदेवी मेला एवं ग्राम्य सुधार प्रदर्शनी के कादंबरी रंगमंच पर 14 अप्रैल को जनपदीय महिला सम्मेलन का आयोजन होगा।

श्रीदेवी मेला एवं ग्राम्य सुधार प्रदर्शनी के कादंबरी रंगमंच पर 14 अप्रैल को जनपदीय महिला सम्मेलन का आयोजन होगा। इस आयोजन के लिए सोमवार को पुरुषोत्तम कलेक्शन पर आयोजन समिति की बैठक हुई। बैठक में सम्मेलन में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के आवेदन जमा करने के लिए स्थलों की घोषणा की गई। महिला सम्मेलन की संयोजिका नीरू वाला जैन ने बताया कि सम्मेलन में मिस मैनपुरी और मिसेज मैनपुरी का आयोजन होगा। इसके फॉर्म 10 अप्रैल तक जमा किए जाएंगे। इसके अलावा मेहंदी प्रतियोगिता, विचित्र भेष भूषा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, भजन गायन, लोकगीत लोक नृत्य, एकल नृत्य, दुल्हन सजाओ प्रतियोगिता, बुनाई प्रतियोगिता, बेबी शो के लिए 12 अप्रैल तक फार्म जमा होंगे। यह फॉर्म स्टेशन रोड स्थित पुरुषोत्तम कलेक्शन, कचहरी रोड स्थित आरसी डिग्री कॉलेज तथा संयोजिका के कटरा स्थित आवास के अलावा सेंट मेरीज स्कूल में फॉर्म जमा किए जा सकेंगे। बेबी शो के आयोजन की तैयारी की जिम्मेदारी सीएमओ के हवाले की गई है। सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में जनपद का नाम रोशन करने वाली 10 महिला प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।