Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsWomen Demand Action Against Threatening Accused in False Imprisonment Case

पुत्र को भिजवा दिया जेल, आरोपी दे रहे धमकी

Mainpuri News - मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के बड़ी नगरिया निवासी महिलाओं ने कलक्ट्रेट पहुंचकर एसपी को शिकायती पत्र दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 4 March 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
पुत्र को भिजवा दिया जेल, आरोपी दे रहे धमकी

कोतवाली क्षेत्र के बड़ी नगरिया निवासी महिलाओं ने कलक्ट्रेट पहुंचकर एसपी को शिकायती पत्र दिया। कहा कि उसके पुत्र को आरोपियों ने झूठे मुकदमे में जेल भिजवा दिया। अब आरोपी पूरे परिवार को जेल भिजवाने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित महिलाओं ने एसपी से जांच कराकर धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बड़ी नगरिया निवासी अमरवती पत्नी राजवीर ने मंगलवार को परिवार की मंजू देवी, बबली, शिवा, प्रिया, रजनी, रीता आदि के साथ कलक्ट्रेट पहुंचकर एसपी को शिकायती पत्र दिया। कहा कि उसका पुत्र एक मुकदमे में जिला कारागार में निरुद्ध है। उनके घर में महिलाएं रहती हैं। मोहल्ले के ही शिवशंकर उर्फ कालिया, संजय उर्फ छोटे अशोक पुत्रगण रामौतार, विष्णु पुत्र शिवशंकर, धर्मेंद्र दिवाकर पुत्र सियाराम आदि लोग महिलाओं को धमका रहे हैं। आरोपी कह रहे कि पुत्र को जेल भिजवा दिया है अब पूरे परिवार को जेल भिजवा देंगे। महिलाओं ने आरोप लगाया कि आरोपी भूमाफिया और अपराधी किस्म के लोग। उन्हें लगातार धमकी दी जा रहे हैं। महिलाओं ने धमकी देने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें