Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsWoman Attacked by Husband and Brother-in-law Near Eson River Bridge

तारीख पर आयी महिला पर हमला, पति, देवर पर केस

Mainpuri News - मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के ईसन नदी पुल के निकट तारीख पर आयी महिला पर उसके पति और देवर ने जानलेवा हमला बोल दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 20 Feb 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
तारीख पर आयी महिला पर हमला, पति, देवर पर केस

कोतवाली क्षेत्र के ईसन नदी पुल के निकट तारीख पर आयी महिला पर उसके पति और देवर ने जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। कोतवाली पहुंची महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति और उसके भाई के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल महिला का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी घर से फरार हैं, उसकी तलाश की जा रही है। जनपद एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नगला बंजारन निवासी सानिया पुत्री शाकिर अली ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 19 फरवरी की दोपहर वह परिवार न्यायालय मैनपुरी से तारीख करके घर जा रही थी। शहर के ईसन नदी पुल के निकट उसके पति असलम पुत्र असगर अली तथा भाई दिलशाद निवासी मकबूल थाना कुरावली ने पकड़ लिया और पास में पड़ी ईंट उठाकर उसके ऊपर हमला कर दिया। आरोपी तारीख करने आने से नाराज थे। उसके साथ आयी मां ने उसे बचाया। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें