Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीWoman Alleges Misconduct by Postmaster and Staff During KYC Process in Kusmara Post Office

पोस्ट ऑफिस के कर्मियों ने महिला से की अभद्रता

कुसमरा कस्बा स्थित पोस्ट ऑफिस में केवाईसी कराने गई महिला के साथ पोस्टमास्टर और कर्मचारियों द्वारा अभद्रता की गई। उसके कागजात फेंक दिए गए। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 10 Aug 2024 05:50 PM
share Share

कुसमरा कस्बा स्थित पोस्ट ऑफिस में केवाईसी कराने गई महिला के साथ पोस्टमास्टर और कर्मचारियों द्वारा अभद्रता की गई। उसके कागजात फेंक दिए गए। मामला का शुक्रवार का बताया गया है। घटना से आहत महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम सिगनी निवासी महारानी पत्नी नाथूलाल ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि वह शुक्रवार को कुसमरा स्थित पोस्ट ऑफिस में अपने खाते की केवाईसी कराने गई थी। पोस्टमास्टर जयपाल सिंह और अवधेश और शिवपाल ने उसके साथ अभद्रता की और उसके कागजात फेंककर उसे बाहर निकाल दिया। चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह सिरोही ने बताया कि महिला की तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें