तलाक नहीं दिया तो सिलिंडर खोलकर लगा दूंगी आग
Mainpuri News - मैनपुरी। पत्नी तलाक मांग रही है। तलाक न देने पर पति को मारने की धमकी भी दे रही है।

पत्नी तलाक मांग रही है। तलाक न देने पर पति को मारने की धमकी भी दे रही है। पति से कह रही है कि वह घर से निकल जाए। ऐसा न करने पर सिलिंडर में आग लगाकर सभी को मार देगी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना चार दिन पहले की बताई जा रही है। पत्नी से परेशान पति ने तहरीर और घटना का वीडियो कोतवाली पुलिस को सौंपा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काशीराम कालोनी निवासी रिंकू की शादी फर्रुखाबाद निवासी संगीता के साथ 13 वर्ष पूर्व हुई थी। रिंकू फोटोग्राफर है उसके एक बेटी और दो पुत्र हैं। पति-पत्नी के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा है। रिंकू का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे घर से निकाल रही है। ऐसा न करने पर उससे तलाक मांगा जा रहा है। तलाक न देने पर पत्नी उसे मारने की धमकी भी दे रही है। रिंकू का कहना है कि जब उसने घर से न निकलने और तलाक न देने के लिए कहा तो पत्नी ने धमकी दी कि वह सिलिंडर का पाइप खोलकर सबको जला देगी। इससे वह दहशत में आ गया है। पीड़ित ने पत्नी के इस व्यवहार का वीडियो बना लिया और पुलिस को सौंप दिया। ये वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह का कहना है कि वीडियो और तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।