प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने कराई थी पति की हत्या
Mainpuri News - मैनपुरी। शहर के मोहल्ला वंशीगोहरा में किराए के मकान में रह रहे युवक की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी और उसका शव मैनपुरी से सिंकदराराऊ ले जा

शहर के मोहल्ला वंशीगोहरा में किराए के मकान में रह रहे युवक की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी और उसका शव मैनपुरी से सिंकदराराऊ ले जाकर सड़क किनारे फेंक दिया। पहचान न होने पर सिंकदराराऊ पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। कोतवाली पुलिस ने इस युवक की गुमशुदगी दर्ज की थी। जांच के दौरान पुलिस ने पत्नी से पूछताछ की तो हत्या का मामला खुल गया। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। घटना में शामिल एक आरोपी अभी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। शुक्रवार को कोतवाली में सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने इस घटना का खुलासा किया। जानकारी दी कि बिछवां क्षेत्र के ग्राम सुन्नामई निवासी सुशील पुत्र शिवराम ने 11 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई कि उसका 30 वर्षीय भाई समीर मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला वंशीगोहरा स्थित किराए के मकान में पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। उसका भाई 31 मार्च से लापता है। पुलिस ने तहरीर पर 11 दिन बाद गुमशुदगी दर्ज की। जांच की गई तो पता चला कि समीर की पत्नी और रिंकू चौहान नाम के एक युवक के बीच इंस्टाग्राम और मोबाइल द्वारा बातचीत होती है। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। रिंकू के कॉल डिटेल खंगाले गए तो इसकी पुष्टि भी हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।