पत्नी के हत्यारे को दस साल की सजा
Mainpuri News - भोगांव थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या कर शव गायब करने के आरोपी पति को दस साल की सजा सुनाई गई है। आरोपी पति ने 18 साल पहले दहेज की मांग पूरी न होने...
भोगांव थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या कर शव गायब करने के आरोपी पति को दस साल की सजा सुनाई गई है। आरोपी पति ने 18 साल पहले दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी की हत्या कर दी थी। मंगलवार को कोर्ट ने आरोपी को दोषी ठहराया। एफटीसी कोर्ट के न्यायाधीश अवनीश गौतम ने दोषी ठहराए गए आरोपी को दस साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई, 75 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम गंगदासपुर निवासी जयराम सिंह ने अपनी बहन राजकुमारी की शादी 1999 में विनय कुमार निवासी भोगांव से की थी। आरोपी पति ने पत्नी राजकुमारी की दहेज में बाइक और सोने की चेन की मांग पूरी न होने पर 31 मई 2003 को हत्या कर दी और शव गायब कर दिया। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने चार्जशीट भी कोर्ट में आरोपी के खिलाफ दाखिल कर दी। मंगलवार को कोर्ट ने उसे सजा सुना दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।