Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीWidow s Land Targeted Powerful Men Destroy Mustard Crop Seeds in Bhogaw

विधवा की जमीन पर कब्जाने के उद्देश्य से फसल की नष्ट

भोगांव कोतवाली में एक विधवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दबंगों ने उसकी पैतृक जमीन पर कब्जा करने के लिए सरसों के बीज को नष्ट कर दिया। पूर्व शिक्षिका नारायणी देवी ने बताया कि 30 अक्टूबर को बुवाई के बाद,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 9 Nov 2024 12:27 AM
share Share

विधवा की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने के उद्देश्य से खेत में बोई सरसों की फसल के बीज को नष्ट करने की रिपोर्ट भोगांवकोतवाली में दर्ज कराई गई। मैनपुरी के चांदेश्वर रोड निवासी पूर्व शिक्षिका नारायणी देवी उर्फ भगवती दुबे ने पुलिस को तहरीर दी। कहा कि भोगांव के गांव अलीपुर पट्टी में उसकी पैतृक जमीन है। उसने 30 अक्टूबर को सुबह लगभग 8 बजे सरसों की फसल के लिए बुवाई कराई थी।

उसी दिन पूर्वाह्न 11 बजे गांव शिवपालपुर निवासी विद्याराम, बंटू, रणवीर, दिलीप, सतीश तथा मोहल्ला मोहम्मद सईद निवासी गौतम कठेरिया व गांव नगला शीश निवासी संजीव लोधी ने बोलेरो गाड़ी से आकर खेत में लेवलर चलवाया और मिट्टी एकत्रित कर सरसों के बीज को नष्ट कर दिया। इसकी जानकारी होने पर गांव के ही उसके भतीजे अमरीश व नाती अगम मौके पर पहुंचे तो आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पूर्व में 22 अगस्त को उसके खेत में बोई जुनरी व बाजरे की फसल में आरोपित जहरीली दवा डालकर नष्ट कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें