Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsWhen the door of the house was opened the checking team was standing in front

घर का दरवाजा खोला तो सामने खड़ी थी चेकिंग टीम

Mainpuri News - सोमवार को लोग सो रहे थे और बिजली विभाग की टीम तड़के बिजली चोरी की चेकिंग कर रही थी। अधिशासी अभियंता शहर के दिशा-निर्देशन में पुलिस टीमों ने कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 6 April 2021 03:52 AM
share Share
Follow Us on

सोमवार को लोग सो रहे थे और बिजली विभाग की टीम तड़के बिजली चोरी की चेकिंग कर रही थी। अधिशासी अभियंता शहर के दिशा-निर्देशन में पुलिस टीमों ने कई मोहल्लों में चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान 14 बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए। वहीं जिले में चले मेगा डिशकनेक्शन अभियान में 682 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। एक ही दिन में ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई तो बकाएदार उपभोक्ताओं में हड़कंप नजर आया। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि लोग बिल जमा करें, चोरी से बिजली का प्रयोग बिल्कुल न करें, अन्यथा एफआईआर होगी। कनेक्शन कटेगा।

अधिशासी अभियंता मागेंद्र अग्रवाल के निर्देशन में हुई कार्रवाई के दौरान सतीश कुमार कचहरी रोड, इतवारी लाल राजा का बाग, छपट्टी निवासी सायरा बेगम, मरियम, मुरारीलाल, विशुनदयाल, दीवानी के निकट निवासी संजय यादव, आगरा रोड निवासी महेंद्र कुमार, अली होटल के सामने शफी अहमद, आगरा रोड निवासी सुबोधनी, करहल रोड निवासी शमशाद खान, अग्रवाल मोहल्ला निवासी राममूर्ति देवी, नगला रते निवासी शीला देवी के कनेक्शन बकाया होने पर काटे गए और इनके मीटर उखाड़ लिए गए। इसके अलावा देवी रोड निवासी मयंक पचौरी का मीटर भी उखाड़ा गया। सुबह कार्रवाई हुई तो उपभोक्ताओं में हड़कंप नजर आया।

14 के मीटर उखाड़े, 682 के काटे गए कनेक्शन

मैनपुरी। अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल के निर्देशन में चलते डिशकनेक्शन अभियान के दौरान वितरण खंड प्रथम में 115 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। वितरण खंड द्वितीय में 232 बकाएदारों के तथा वितरण खंड तृतीय में 245, कुल 582 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। उप खंड बरनाहल में सर्वाधिक 72, कुरावली में 70, भोगांव में 70 कनेक्शन काटे गए। इसके अलावा सिविल लाइन क्षेत्र ग्रामीण में 110, किशनी में 100 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें