सुबह से खिली धूप, शाम को आसमान में छाए बादल
Mainpuri News - मैनपुरी। बीते एक सप्ताह से आसमान में छाए बादल मंगलवार को छट गए। सुबह से ही धूप खिली। दोपहर में धूप के तेवर भी देखने को मिले।

बीते एक सप्ताह से आसमान में छाए बादल मंगलवार को छट गए। सुबह से ही धूप खिली। दोपहर में धूप के तेवर भी देखने को मिले। हालांकि पूरब की ओर से हवाएं चलती रहीं। मौसम विभाग के अनुसार आज 7 मई को घने बादल छाए रहने के साथ छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा 11 मई तक जिले में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे। बारिश जैसी संभावना नहीं है। जनपद का मौसम एक सप्ताह से बदला हुआ था। मंगलवार की सुबह से हवाएं तो बीते दिनों की तरह पूरब की ओर से चलीं। लेकिन आसमान में बादल छट गए थे।
जिससे सूर्यदेव सुबह से ही दिखाई दिए। सुबह से लेकर शाम 4 बजे तक धूप खिली तो दोपहर में गर्मी हो गई। तापमान न्यूनतम 21.1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि शाम होते-होते फिर से आसमान में बादल छाने लगे और बारिश जैसे हालात बन गए। लगातार बदल रहे मौसम के रुख से गेहूं किसान सबसे अधिक प्रभावित हैं। बीते दिनों बारिश होने से गेहूं भीग गया था जो अभी सूख रहा है। लेकिन फिर से बारिश हुई तो गेहूं मढ़ाई का कार्य फिर से लटक जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।