Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsWater Crisis in Sultanpur Thugs Hijack Government Hand Pumps

हैंडपंपों में डाली सबमर्सिबल, लोग पानी के लिए भटक रहे

Mainpuri News - आलीपुरखेड़ा। ब्लॉक सुल्तानगंज की ग्राम पंचायत आलीपुर खेड़ा में एक दर्जन से अधिक सरकारी हैंडपंपों में दबंगों ने सबमर्सिबल डाल रखी हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 24 Feb 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
हैंडपंपों में डाली सबमर्सिबल, लोग पानी के लिए भटक रहे

ब्लॉक सुल्तानगंज की ग्राम पंचायत आलीपुर खेड़ा में एक दर्जन से अधिक सरकारी हैंडपंपों में दबंगों ने सबमर्सिबल डाल रखी हैं। जिससे लोगों को पानी के लिए परेशानी हो रही है। कस्बा के गली-मोहल्लों में लगे हैंडपंपों में सबमर्सिबल पड़ी है। जिससे पानी की बर्बादी हो रही है। जनता के लिए लगे हैंडपंप दबंगों के निजी साधन बन गए हैं। जिससे इलाके में पानी का संकट गहरा रहा है। 150 फीट गहरे हैंडपंपों की जलधारा भी सूखने लगी है। वहीं आधे से अधिक आबादी को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। लेकिन पंचायत सचिव से लेकर ब्लॉक के अधिकारी समस्या को लेकर अंजान बने हुए हैं। कस्बा में सबसे अधिक हैंडपंप मोहल्ला ताल में चार दीवारी के अंदर कर लिए गए हैं। गर्मी के दिनों में समस्या बढ़ जाती है। कई बार शिकायतों के बाद भी हैंडपंपों को दबंगों से कब्ला मुक्त नहीं काया जा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें