Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsVoting on 2085 booths of 982 polling stations in Mainpuri today

मैनपुरी में 982 मतदान केंद्रों के 2085 बूथों पर आज मतदान

Mainpuri News - निष्पक्ष और हिंसारहित चुनाव के लिए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए हैं। मतदान प्रक्रिया को कराने के लिए विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 19 April 2021 03:36 AM
share Share
Follow Us on

निष्पक्ष और हिंसारहित चुनाव के लिए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए हैं। मतदान प्रक्रिया को कराने के लिए विभिन्न ब्लॉकों से पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान डीएम ने कहा कि बूथ के अंदर पीठासीन अधिकारियों को सारे अधिकार हैं। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण पर रहें। मतदान बाधित करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए।

डीएम ने स्पष्ट किया कि मतदान की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 122 सेक्टर बनाए गए हैं। प्रत्येक जोन में एक जोनल मजिस्ट्रेट होगा। एसडीएम और सीओ संयुक्त रूप से भ्रमण करेंगे। एडीएम और एएसपी भी अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ भ्रमण पर रहेंगे। डीएम और एसपी के काफिले भी शांतिपूर्ण चुनाव के लिए क्रियाशील रहेंगे। मैनपुरी में तीन जोन, 12 सेक्टर, घिरोर में तीन जोन, 14 सेक्टर, किशनी में तीन जोन, 13 सेक्टर, कुरावली में दो जोन, 14 सेक्टर, बेवर में तीन जोन, 18 सेक्टर, सुल्तानगंज में तीन जोन, 15 सेक्टर, जागीर में दो जोन, 8 सेक्टर, करहल में तीन जोन, 13 सेक्टर, बरनाहल में दो जोन, 13 सेक्टर बनाए गए हैं।

डीएम ने किशनी में दिए अधिकारियों को निर्देश

मैनपुरी। जिले में 982 मतदान केंद्रों के 2085 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा। एसपी अविनाश पांडेय ने निर्देश दिए है कि मतपेटिका जमा करने से पहले यदि कोई गायब हुआ तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाईहोगी। डीएम, एसपी ने किशनी, मैनपुरी, जागीर के ब्लॉक कार्यालयों में पोलिंग पार्टी की रवानगी का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें