एक हजार के सापेक्ष 859 महिलाएं, संख्या बढ़ाएं
मैनपुरी। अपर आयुक्त न्यायिक मंजूलता ने मुख्यालय पर मतदाता सूची और चल रहे कार्यों की समीक्षा की।
अपर आयुक्त न्यायिक मंजूलता ने मुख्यालय पर मतदाता सूची और चल रहे कार्यों की समीक्षा की। निर्देश दिए कि किसी भी मतदाता का नाम सूची में शामिल होने से वंचित न हो पाए। उन्होंने प्रति एक हजार के सापेक्ष महज 859 महिला मतदाताओं के नाम सूची में होने पर कहा कि ये संख्या बेहद कम है। एसडीएम सदर, भोगांव, कुरावली, किशनी, घिरोर अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार कराएं और सप्ताह में दो दिन प्रत्येक महाविद्यालय में कैंप का आयोजन कराकर नए महिला वोटरों को सूची में शामिल कराएं। समीक्षा के दौरान बताया गया कि मैनपुरी में 3114, भोगांव में 3195, किशनी में 3361 नाम सूची में शामिल करने के लिए मिले हैं। उन्होंने कहा कि 27 नवंबर से 12 दिसंबर तक करहल में भी संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम होगा। 30 नवंबर और 8 दिसंबर को विशेष दिवस आयोजित होंगे। राजनैतिक दल भी अपने कार्यकर्ता बीएलओ तैनात कर सूची को अपडेट कराने में मदद करें। इस दौरान उन्होंने विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी बात की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।