चिकित्सीय परीक्षण कराने गए दो पक्षों में मारपीट, दो गिरफ्तार
Mainpuri News - करहल। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बीते सोमवार दो पक्षों में मारपीट हो गई।

नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बीते सोमवार दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना से अस्पताल में डर का माहौल है और सीएचसी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। क्षेत्र के ग्राम खजुरिया बमटापुर निवासी हरेंद्र पाल का गांव निवासी शिवम से बीते 22 अप्रैल को विवाद हुआ था। दोनों पक्षों द्वारा शिकायत करने पर चिकित्सीय परीक्षण के लिए सीएचसी भेजा गया था। चिकित्सीय परीक्षण के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। चिकित्साधीक्षक डा. अतुल यादव ने हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया लेकिन विवाद और बढ़ गया। घटना की जानकारी सीओ अजय सिंह चौहान को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख लोग भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से नितिन कुमार निवासी रामलीला गेट व प्रांशू निवासी गड़ियापुर थाना किशनी को गिरफ्तार कर शांतिभंग की कार्रवाई की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।