विधायक बोले, सांसद डिंपल के खाते में पैसा, वहीं कराएंगी काम
Mainpuri News - मैनपुरी। कलक्ट्रेट पहुंचे पतारा क्षेत्र के ग्राम किशनपुर के ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन किया और डीएम को अपनी समस्या बताई।
कलक्ट्रेट पहुंचे पतारा क्षेत्र के ग्राम किशनपुर के ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन किया और डीएम को अपनी समस्या बताई। कहा कि गांव में नाली निकासी की व्यवस्था न होने से जलभराव और गंदा कीचड़ जमा हो रहा है जिससे लोग परेशान हैं। इस समस्या के निराकरण के लिए किशनी विधायक बृजेश कठेरिया से कहा गया तो उन्होंने कह दिया कि सांसद डिंपल यादव के खाते में पैसा आता है, वहीं नाली निर्माण कराएंगी। डीएम ने जांच करवाकर समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया है। कलक्ट्रेट पहुंचे किशनपुर निवासी मार्गश्री, मीरा, फूला, रामा, ओमवती, नन्ही, राममोहन मिश्रा आदि ने ज्ञापन देकर कहा कि करहल ब्लॉक के ग्राम किशनपुर में गलियों में गंदगी, जलभराव है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। गंदगी फैलने से गांव की महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग आवागमन नहीं कर पा रहे हैं। इस समस्या की शिकायत प्रधान से भी की गई लेकिन प्रधान ने कोई कार्रवाई नहीं की। क्षेत्रीय विधायक बृजेश कठेरिया से बात की गई तो उन्होंने भी कह दिया कि उनके खाते में पैसा नहीं है। सांसद डिंपल यादव के खाते में पैसा है, वहीं काम करवाएंगी। ग्राम प्रधान ने कह दिया कि विधायक सड़क और नाली निकासी का इंतजाम करवाएंगे। डीएम ने समस्या के समाधान का भरोसा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।