बैंक ऑफ इंडिया का स्थानांतरण होने पर ग्रामीण परेशान
Mainpuri News - करहल। क्षेत्र की ग्राम रम्पुरा में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का स्थानांतरण होने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।
क्षेत्र की ग्राम रम्पुरा में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का स्थानांतरण होने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से बैंक शाखा को एथावत स्थान पर रखने की मांग की। ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि विनीता चौहान ने कहा कि बैंक में लगभग गांव से 1500 खातेदार हैं। ऐसी स्थिति में बैंक का दूसरी जगह स्थानांतरित करना न्याय संगत नहीं है। प्रधान मीनू देवी ने बताया कि अधिकांश खातेदार सुरक्षा की दृष्टि से बैंक से जुड़े हैं। खाताधारक रामलड़ेते का कहना है कि उनका शुरू से ही बैंक ऑफ इंडिया में खाता है और सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त है। ऐसे में बैंक को अन्य स्थान पर स्थानांतरण किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण साबित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।