Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsVillagers Protest Against Relocation of Bank of India Branch in Rampura

बैंक ऑफ इंडिया का स्थानांतरण होने पर ग्रामीण परेशान

Mainpuri News - करहल। क्षेत्र की ग्राम रम्पुरा में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का स्थानांतरण होने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 7 Jan 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on

क्षेत्र की ग्राम रम्पुरा में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का स्थानांतरण होने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से बैंक शाखा को एथावत स्थान पर रखने की मांग की। ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि विनीता चौहान ने कहा कि बैंक में लगभग गांव से 1500 खातेदार हैं। ऐसी स्थिति में बैंक का दूसरी जगह स्थानांतरित करना न्याय संगत नहीं है। प्रधान मीनू देवी ने बताया कि अधिकांश खातेदार सुरक्षा की दृष्टि से बैंक से जुड़े हैं। खाताधारक रामलड़ेते का कहना है कि उनका शुरू से ही बैंक ऑफ इंडिया में खाता है और सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त है। ऐसे में बैंक को अन्य स्थान पर स्थानांतरण किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण साबित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें