तीन माह से अंगूठा लगवा रहा पर राशन नहीं दे रहा डीलर
मैनपुरी। करहल थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कैलाशपुर के राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है।
करहल थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कैलाशपुर के राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। आरोप है कि पिछले तीन माह से राशन डीलर ग्रामीणों को राशन नहीं दे रहा है और हर माह अंगूठा लगवा रहा है। इस संबंध में पूर्ति विभाग और तहसील की टीम ने जांच की तो 78 गेहूं के बोरे कम पाए गए। कार्रवाई की संतुति तो की गई लेकिन डीलर पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि राशन डीलर विनय यादव पिछले तीन माह से ग्रामीणों को राशन नहीं दे रहा है। हर माह अंगूठा लगाने के बाद डीलर द्वारा कहा जाता है कि राशन नहीं आया है। ग्रामीणों की शिकायत पर पिछले दिनों तहसील और पूर्ति विभाग करहल की टीम ने मौके पर जाकर जांच की और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। ग्रामीणों ने साफ कह दिया कि उन्हें तीन माह से राशन नहीं मिला है। ग्रामवासी वीरबहादुर, मुनेश कुमार, सुरेश चंद्र, विमलेश कुमार, संतोष कुमार, रामकृष्ण, पुष्पा देवी, योगेश आदि ने डीएम से आरोपी राशन डीलर पर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।