Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीVillagers Protest Against Ration Dealer for Withholding Supplies in Kailashpur

तीन माह से अंगूठा लगवा रहा पर राशन नहीं दे रहा डीलर

मैनपुरी। करहल थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कैलाशपुर के राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 16 Oct 2024 06:40 PM
share Share

करहल थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कैलाशपुर के राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। आरोप है कि पिछले तीन माह से राशन डीलर ग्रामीणों को राशन नहीं दे रहा है और हर माह अंगूठा लगवा रहा है। इस संबंध में पूर्ति विभाग और तहसील की टीम ने जांच की तो 78 गेहूं के बोरे कम पाए गए। कार्रवाई की संतुति तो की गई लेकिन डीलर पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि राशन डीलर विनय यादव पिछले तीन माह से ग्रामीणों को राशन नहीं दे रहा है। हर माह अंगूठा लगाने के बाद डीलर द्वारा कहा जाता है कि राशन नहीं आया है। ग्रामीणों की शिकायत पर पिछले दिनों तहसील और पूर्ति विभाग करहल की टीम ने मौके पर जाकर जांच की और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। ग्रामीणों ने साफ कह दिया कि उन्हें तीन माह से राशन नहीं मिला है। ग्रामवासी वीरबहादुर, मुनेश कुमार, सुरेश चंद्र, विमलेश कुमार, संतोष कुमार, रामकृष्ण, पुष्पा देवी, योगेश आदि ने डीएम से आरोपी राशन डीलर पर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें