दलितों की भूमि पर कब्जा का प्रयास, शिकायत
Mainpuri News - मैनपुरी। बेवर के ग्राम रसूलाबाद के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को शिकायती पत्र दिया।
बेवर के ग्राम रसूलाबाद के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को शिकायती पत्र दिया। बताया कि प्रार्थीगण अनुसूचित जाति के हैं। गांव में उनकी अपनी भूमि है। जिस पर धोबी, धीमर जाति के लगभग 50 से 60 परिवार को लोग जीवन यापन करते हैं। गांव के दबंग भूमि पर गुंडागर्दी के बल पर कब्जा करना चाहते हैं। राजस्व कर्मचारियों से सांठ गाठ कर उक्त भूमि को हड़पना चाहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उनके पास इस भूमि के अलावा अन्य कोई जगह नहीं है। पुलिस भी हम लोगों की कोई मदद नहीं कर रही है। ग्रामीणों ने डीएम से दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर अखिलेश कुमार, राजेश, सुनीता, पुष्पा देवी, अनीता देवी, पूनम, रामजानकी, बृजेश कुमार, राजवीर, किशनवीर, श्याम बिहारी, भारत सिंह, नवेंद्र पाल सिंह, रंजीत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।