प्रधान ने लगाया ग्राम सभा की भूमि पर कब्जा करने का आरोप
भोगांव। ग्राम पंचायत जिरौली के प्रधान ने कुछ अराजक तत्वों पर ग्राम सभा की दीवार गिराने व कब्जा कर निर्माण कराने का आरोप लगाया।
ग्राम पंचायत जिरौली के प्रधान ने कुछ अराजक तत्वों पर ग्राम सभा की दीवार गिराने व कब्जा कर निर्माण कराने का आरोप लगाया। जिसकी शिकायत उन्होंने सीडीओ से की। मामले की जांच एसडीएम को भेजी गई है। ग्राम प्रधान मनोज कुमार ने सीडीओ को बताया कि गांव में राजस्व टीम द्वारा पैमाइश कराकर आरआरसी सेंटर व आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए भूमि को चिन्हित कर सुरक्षित कर दिया गया था। जिस पर योजना के अंतर्गत दीवार भी बनवाई गई थी। उक्त ग्राम सभा की भूमि पर गांव के कुछ दबंगों ने दीवार को गिरा दिया है और निर्माण कार्य करा रहे हैं। जिसकी शिकायत थाना पुलिस से भी गई है। सीडीओ ने मामले की जांच एसडीएम संध्या शर्मा व बीडीओ सुल्तानगंज को देते हुए कार्रवाई करने पर जांच रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि मामला ग्राम जैली जिरौली कुरावली में आने के कारण जांच एसडीएम कुरावली को भेज दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।