पीडब्ल्यूडी सड़क के निर्माण की गिट्टी, बालू प्रधान ने उठवाई
Mainpuri News - औंछा। थाना क्षेत्र के ग्राम देवपुरा में पीडब्ल्यूडी की दो किमी सड़क के निर्माण के लिए डाली गई दो ट्रक गिट्टी और बालू ग्राम प्रधान ने उठवा ली।

थाना क्षेत्र के ग्राम देवपुरा में पीडब्ल्यूडी की दो किमी सड़क के निर्माण के लिए डाली गई दो ट्रक गिट्टी और बालू ग्राम प्रधान ने उठवा ली। प्रधान ने पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार की इस गिट्टी बालू से गांव की सड़क बना दी। ठेकेदार ने विरोध किया तो प्रधान ने धमकाया और एक मजदूर की पिटाई कर दी। कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी संतोष कुमार पुत्र अतर सिंह ने औंछा पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि देवपुरा ग्राम पंचायत के प्रधान अनिल यादव ने सड़क निर्माण के लिए देवपुरा रोड पर डाली गई एक ट्रक गिट्टी, एक ट्रक बालू को उठा लिया और सीसी मार्ग बनवा लिया। जबकि ये गिट्टी और बालू पीडब्ल्यूडी द्वारा जारी टेंडर के आधार पर दो किमी सड़क निर्माण के लिए मंगाई गई थी। आरोप लगाया कि ग्रामप्रधान से कहा गया तो वह धमकी देने लगा और जान से मारने की धमकी दी गई। थाना प्रभारी अनुज चौहान का कहना है कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी प्रधान गांव से फरार हो गया है। पुलिस की टीम उसे पकड़ने गई थी। लेकिन वह भाग निकला। जल्द उसकी गिरफ्तारी होगी और उसे जेल भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।