पशु स्वास्थ्य कैंप में बांट दी एक्सपायरी डेट की दवा
बिछवां। क्षेत्र ग्राम जगतपुर में शुक्रवार को लगे पशु स्वास्थ्य कैंप में विभाग की लापरवाही सामने आई है। पशुपालकों को एक्सपायरी डेट की दवा बांट दी गई।
क्षेत्र ग्राम जगतपुर में शुक्रवार को लगे पशु स्वास्थ्य कैंप में विभाग की लापरवाही सामने आई है। पशुपालकों को एक्सपायरी डेट की दवा बांट दी गई। गनीमत रही कि पशुपालकों ने दवा खिलाने से पहले डेट देख ली नहीं तो पशुओं को नुकसान पहुंच हो सकता था। क्षेत्र के ग्राम जगतपुर के पंचायत घर पर शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी भोगांव डा. मीना कुमारी, पशु चिकित्सा अधिकारी सुल्तानगंज डा. दिलीप सिंह व मेला आयोजक डा. सुनील कुमार ने भाग लिया था। कैंप में पशुपालकों को पशुओं में होने वाली बीमारियों व बचाव के बारे में जानकारी दी गई। जिसके बाद पशुपालकों को दवाइयां वितरित की गईं। दवाइयों पर एक्सपायरी डेट मई 2024 पड़ी थी। पशुपालक परेशान हो गए। इस संबंध में चिकित्सक से बात की गई तो वह मानने को तैयार नहीं हुए। विभाग की लापरवाही से पशुपालकों में आक्रोश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।