Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीVeterinary Health Camp Exposes Department s Negligence with Expired Medicines in Jagatpur

पशु स्वास्थ्य कैंप में बांट दी एक्सपायरी डेट की दवा

बिछवां। क्षेत्र ग्राम जगतपुर में शुक्रवार को लगे पशु स्वास्थ्य कैंप में विभाग की लापरवाही सामने आई है। पशुपालकों को एक्सपायरी डेट की दवा बांट दी गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 14 Sep 2024 06:37 PM
share Share

क्षेत्र ग्राम जगतपुर में शुक्रवार को लगे पशु स्वास्थ्य कैंप में विभाग की लापरवाही सामने आई है। पशुपालकों को एक्सपायरी डेट की दवा बांट दी गई। गनीमत रही कि पशुपालकों ने दवा खिलाने से पहले डेट देख ली नहीं तो पशुओं को नुकसान पहुंच हो सकता था। क्षेत्र के ग्राम जगतपुर के पंचायत घर पर शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी भोगांव डा. मीना कुमारी, पशु चिकित्सा अधिकारी सुल्तानगंज डा. दिलीप सिंह व मेला आयोजक डा. सुनील कुमार ने भाग लिया था। कैंप में पशुपालकों को पशुओं में होने वाली बीमारियों व बचाव के बारे में जानकारी दी गई। जिसके बाद पशुपालकों को दवाइयां वितरित की गईं। दवाइयों पर एक्सपायरी डेट मई 2024 पड़ी थी। पशुपालक परेशान हो गए। इस संबंध में चिकित्सक से बात की गई तो वह मानने को तैयार नहीं हुए। विभाग की लापरवाही से पशुपालकों में आक्रोश है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें