Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsVeer Bal Divas Celebrated at Suditi Global Academy Honoring Sahibzadas Sacrifice

साहिबजादों का त्याग सिखाता है सच्चा साहस, कर्तव्यनिष्ठा

Mainpuri News - मैनपुरी। सुदिती ग्लोबल एकेडमी में साहिबजादों के बलिदान की शौर्यगाथा कहते वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 26 Dec 2024 05:32 PM
share Share
Follow Us on

सुदिती ग्लोबल एकेडमी में साहिबजादों के बलिदान की शौर्यगाथा कहते वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। वरिष्ठ प्रधानाचार्य डा. राम मोहन ने प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को साहिबजादों के बलिदान की गाथा सुनाई। उन्होंने कहा कि साहिबजादों का त्याग और बलिदान हमें सिखाता है कि सच्चे साहस और कर्तव्यनिष्ठा के साथ किसी भी चुनौती का सामना किया जा सकता है। कक्षा चार तक के छात्रों के लिए मेरा भारत का सपना विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता एवं मुझे क्या खुशी देता है विषय पर निबंध लेखन और कहानी प्रतियोगिता आयोजित की गई। कक्षा 5 से कक्षा 10 तक के छात्रों के लिए विषय राष्ट्र निर्माण में बच्चों की भूमिका, विकसित भारत के लिए मेरी दृष्टि पर निबंध लेखन, कविता, वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुईं। पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कल्पना से रंग भरते हुए भारत के भविष्य का सपना प्रस्तुत किया। निबंध लेखन और कहानी सुनाने की प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी भावनाओं को शब्दों के माध्यम से व्यक्त किया। विद्यार्थियों, शिक्षकों ने प्रधानमंत्री का प्रेरणादायक संबोधन सुना। प्रबंधक डा. लव मोहन ने वीर बाल दिवस के बारे में बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें