Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीUttar Pradesh Shikshamitra Union to Protest in Lucknow on September 5

5 सितंबर को लखनऊ में आवाज बुलंद करेंगे शिक्षामित्र

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक आगरा रोड पर हुई। जिलाध्यक्ष अनुराग मिश्र ने बताया कि शिक्षामित्रों की मांगें लंबित हैं और सरकार स्थायी समाधान नहीं कर रही। 5 सितंबर को लखनऊ में प्रदर्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 26 Aug 2024 04:55 PM
share Share

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक सोमवार को आगरा रोड स्थित संघ के जिला कार्यालय पर हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष अनुराग मिश्र ने कहा कि शिक्षामित्रों की मांगें लंबित हैं। सरकार शिक्षामित्रों का स्थायी समाधान नहीं कर रही। 5 सितंबर को सभी शिक्षामित्र लखनऊ में मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। जिला महामंत्री सनत पांडेय ने कहा कि अब लड़ाई आर-पार की होगी। शिक्षामित्र एकजुटता बनाए रखें। संगठित होने से ही सरकार मांगों को पूरा करेगी। इस दौरान जिला प्रभारी विनीत प्रताप, जिला सलाहकार आदित्य कुमार ने भी विचार रखे। इस मौके पर शैलजा चौहान, अजय यादव, नीरज यादव, अवनीश शाक्य, देवेश यादव, गौरव पाल, सुरजन यादव, दारा सिंह, राजा ठाकुर, तेजवीर शाक्य, आनंद चौहान, संजीव चौहान, नवीन पाठक, राघव चौहान, सुखदेव सिंह, हरवीर, शिव कुमार मिश्र, कप्तान सिंह, नितिन त्रिवेदी, हरिओम, अनिल राठौर, अजीत प्रताप आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें