Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsUttar Pradesh Board Exam Begins February 24 Strict Security Measures Implemented

यूपी बोर्ड: कड़ी सुरक्षा के बीच केंद्रों पर पहुंचे प्रश्न पत्र

Mainpuri News - मैनपुरी। यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है। जिला प्रशासन तैयारियों को पूरा करने में जुटा हुआ है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 20 Feb 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड: कड़ी सुरक्षा के बीच केंद्रों पर पहुंचे प्रश्न पत्र

यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है। जिला प्रशासन तैयारियों को पूरा करने में जुटा हुआ है। गुरुवार को प्रश्न पत्र स्ट्रांग रूम से कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाए गए। प्रश्न पत्रों को केंद्रों पर बने स्ट्रांग रूम के अंदर अलमारियों में रखा गया है। प्रश्न पत्र ले जाने के दौरान वाहन के साथ पुलिसकर्मी तैनात रहे। यूपी बोर्ड परीक्षा जनपद में 94 परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा केंद्रों केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा सचल दलों को नकल रोकने के लिए लगाया गया है। इसके अलावा जिले के अधिकारी भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। किसी भी सूरत में परीक्षा में गड़बड़ी नहीं होने दिए जाने के लिए तैयारी चल रही है। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्रों को रखा गया था। बुधवार को यहां से लगभग 20 केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाए गए। गुरुवार को जीआईसी में सुबह 10 बजे से अपराह्न तक केंद्र व्यवस्थापक पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाए गए हैं। डीआईओएस सतीश कुमार का कहना है कि प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए हैं। उत्तर पुस्तिकाएं पहले ही केंद्रों को उपलब्ध करा दी गई थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें