यूपी बार काउंसिल ने निरस्त किया मैनपुरी बार का चुनाव
Mainpuri News - मैनपुरी। मैनपुरी बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव से जुड़ी दर्शन लाल राठौर, सत्यप्रकाश तिवारी, वीरबहादुर यादव की एल्डर्स कमेटी को यूपी बार काउंसिल ने खार
मैनपुरी बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव से जुड़ी दर्शन लाल राठौर, सत्यप्रकाश तिवारी, वीरबहादुर यादव की एल्डर्स कमेटी को यूपी बार काउंसिल ने खारिज कर दिया है। साथ ही इस कमेटी द्वारा करवाए गए चुनाव को भी निरस्त कर दिया है। इस संबंध में बार काउंसिल को एक शिकायती पत्र भेजा गया था। जिसके आधार पर यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष ने ये कार्रवाई की। इस एल्डर्स कमेटी ने जो चुनाव करवाया था उसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर अवधेश यादव, सचिव विजेंद्र सिंह व अन्य पदाधिकारी निर्वाचित और निर्विरोध घोषित किए गए थे। बार काउंसिल द्वारा चुनाव को निरस्त किए जाने को लेकर सोमवार को पूरे दिन चर्चा बनी रही। इस संबंध में जारी किया गया आदेश भी सोशल मीडिया पर पूरे दिन वायरल होता रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।