Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsUrgent Demand to Replace Dilapidated Electric Poles in Kasba to Prevent Accidents

जर्जर पोल हादसों को दे रहे दावत, विभाग बेसुध

Mainpuri News - बरनाहल। कस्बा में एक दर्जन से अधिक बिजली पोल जर्जर हो चुके हैं। ये पोल नीचे की तरफ झुक गए हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 16 Feb 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
जर्जर पोल हादसों को दे रहे दावत, विभाग बेसुध

कस्बा में एक दर्जन से अधिक बिजली पोल जर्जर हो चुके हैं। ये पोल नीचे की तरफ झुक गए हैं। सड़क के किनारे झुके पोल हादसों को दावत दे रहे हैं। राहगीरों को आवागमन में परेशानी होती है। लोगों ने पोल बदलवाने की मांग विभाग से की है। कस्बा के बाईपास मार्ग व मैन मार्केट में पुराने व जर्जर पोल को बिजली विभाग द्वारा हटाया नहीं गया है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पोल नीचे से खोखले हो चुके हैं। नगर क्षेत्र में बिजली का नवीनीकरण भी हो चुका है। नए विद्युत पोल लगाए जा चुके हैं लेकिन सड़क के किनारे, मैन मार्केट, बाईपास रोड व एमाहसननगर रोड पर जर्जर हो चुके पोल को अभी तक नहीं बदला गया है। नगर निवासी व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, आशीष गुप्ता, ठाकुर उरवीर सिंह, धर्मेंद्र माथुर, छविराम, सिंटू यादव, राजू वर्मा, सौरभ तिवारी, मयंक मिश्रा ने जर्जर पोल बदलवाने की मांग की है। वहीं एसडीओ ने कहा कि जल्द समस्या का समाधान होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें