Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsUPPCS SSC NEET Preparation DM Anjani Kumar Singh Engages with Students Under Chief Minister Abhyudaya Scheme

योग्यता को विस्तार, परिश्रम को मुकाम दें, मिलेगी सफलता

Mainpuri News - मैनपुरी। राजकीय पुस्तकालय में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत यूपीपीसीएस, एसएससी, नीट व पुस्तकालय में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे वि

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 1 Jan 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on

राजकीय पुस्तकालय में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत यूपीपीसीएस, एसएससी, नीट व पुस्तकालय में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से बुधवार को डीएम अंजनी कुमार सिंह ने संवाद किया। कहा कि समय, संसाधनों का सदुपयोग कर लक्ष्य प्राप्त करने के लिए ईमानदारी से तैयारी करें। अपनी योग्यता को विस्तार, परिश्रम को मुकाम दें। सफलता के लिए एक योजना, लक्ष्य बनाएं, लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टाइम मैनेजमेंट कर सार्थक प्रयास करें। प्रतिदिन अधिक से अधिक प्रश्नों को हल करें। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों को अनुभवी, शिक्षित शिक्षकों द्वारा नीट, यूपीपीसीएस, जेईई, एनईईटी, एडीए-सीडीएस आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है। छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तक विभाग की लाइब्रेरी से उपलब्ध करायी गई हैं। 52 अभ्यर्थी नीट की परीक्षा, 94 अभ्यर्थी यूपीपीसीएस एवं 130 अभ्यर्थी एसएससी की तैयारी करने के लिए पंजीकृत हैं। इन्हें निर्धारित शेड्यूल के अनुसार विषय विशेषज्ञों द्वारा उक्त परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है। उन्होंने उपस्थित ईओ नगर पालिका को आदेशित किया कि राजकीय पुस्तकालय के शौचालयों, यूरिनल, परिसर की नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सफाईकर्मी की ड्यूटी लगाकर प्रतिदिन परिसर, शौचालयों की सफाई कराई जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें