Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsUP Board Exams Begin Today with Strict Vigilance and No Cheating Policy

यूपी बोर्ड: आज हिन्दी का इम्तिहान देने आएंगे परीक्षार्थी

Mainpuri News - मैनपुरी। यूपी बोर्ड परीक्षा आज सोमवार से शुरू होगी। पहले दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के दो पालियों में हिन्दी विषय की परीक्षा होगी।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 23 Feb 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड: आज हिन्दी का इम्तिहान देने आएंगे परीक्षार्थी

यूपी बोर्ड परीक्षा आज सोमवार से शुरू होगी। पहले दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के दो पालियों में हिन्दी विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों पर रविवार की शाम तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। केंद्र व्यवस्थापकों ने परीक्षार्थियों के बैठने के लिए सीटिंग प्लान तैयार कराया। नकलविहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए जिला प्रशासन का पूरा फोकस है। परीक्षा में लगे अधिकारियों के साथ ही डीएम, एसपी द्वारा भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं 24 फरवरी से विधिवत शुरू होंगी। परीक्षा के लिए 94 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिन पर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के 60 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। पहले दिन परीक्षा में जिला प्रशासन कोई कोताही नहीं बरतना चाहेगा। परीक्षा केंद्रों पर त्रिस्तरीय चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश मिलेगा। परीक्षा केंद्र के गेट पर ही मोबाइल, बेल्ट व अन्य अनुबंधित सामान की चेकिंग कर बाहर किया जाएगा। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र और फोटो का भी मिलान होगा। परीक्षा कक्ष के बाहर कक्ष निरीक्षक भी चेकिंग के बाद ही अंदर प्रवेश देंगे। डीआईओएस सतीश कुमार ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षार्थी अपने साथ कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व अन्य नकल सामग्री लेकर न आएं। कोई परीक्षार्थी नकल करने की हिमाकत न करे अन्यथा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें