चुराए गए लाखों की आभूषण के साथ दो चोर गिरफ्तार, भेजे जेल
Mainpuri News - किशनी। कस्बा कुसमरा स्थित मकान से सोने-चांदी के आभूषण चुराने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
कस्बा कुसमरा स्थित मकान से सोने-चांदी के आभूषण चुराने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से सोने के आभूषण तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ किशनी थाने में 27 सितंबर को घटना का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद से ही पुलिस इन चोरों का पता लगाने में जुटी हुई थी। थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी ने बताया कि 26 सितंबर की रात कुसमरा निवासी कौशलेंद्र पुत्र जगदीश सिंह के मकान और दुकान के ताले तोड़कर सोने चांदी के आभूषण चुरा लिए गए थे। जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जांच में पता चला कि इटावा के चौबिया थाना क्षेत्र के ग्राम कसेढ़ीखेड़ा निवासी बॉबी पुत्र संजू यादव, शिवम पुत्र दिनेश निवासी गुगलपुर मंडी शिवनगर इटावा में इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना में शिवम की मां गीता पत्नी दिनेश भी शामिल थी। कस्बा कुसमरा चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह सिरोही की टीम ने मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।