बकरा चोरी करते दो युवक ग्रामीणों ने पकड़े, की धुनाई

रविवार को थाना क्षेत्र के ग्राम करीमगंज स्थित एक मकान के बाहर से बाइक सवार दो युवकों को बकरा चुराते हुए ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिनकी ग्रामीणों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 25 Jan 2021 03:21 AM
share Share

रविवार को थाना क्षेत्र के ग्राम करीमगंज स्थित एक मकान के बाहर से बाइक सवार दो युवकों को बकरा चुराते हुए ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिनकी ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों बकरा चोरों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पूरे दिन बकरा चोरी की घटना की चर्चा लोगों के जुबान पर बनी रही।

रविवार को क्षेत्र के ग्राम शाहआलमपुर निवासी ताराचंद्र पुत्र रामेश्वर ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि वह 2 वर्ष से करीमगंज में मकान बनाकर रह रहा है। रविवार सुबह 9 बजे बाइक सवार दो युवक उसके घर के बाहर बंधे बकरे को उठाकर भागने लगे। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दोनों चोरों को मौके पर पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों चोरों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पकड़े गए चोरों ने अपने नाम ओमप्रकाश पुत्र बच्चन लाल, सोनू पुत्र सलिग्राम निवासी सैदपुर भगोली बताया है। खबर लिखे जाने तक दोनों युवक थाने पर बैठे हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें