आमने-सामने भिड़े बालू से लदे दो ट्रक
रविवार को सुबह से ही मौसम खराब हो गया। कोहरा इतना था कि 20 मीटर का भी नहीं दिखाई दे रहा था। वाहनों की रफ्तार पर कोहरे का ब्रेक लगा हुआ था। इसी बीच...
रविवार को सुबह से ही मौसम खराब हो गया। कोहरा इतना था कि 20 मीटर का भी नहीं दिखाई दे रहा था। वाहनों की रफ्तार पर कोहरे का ब्रेक लगा हुआ था। इसी बीच कस्बा के बेवर रोड स्थित ईसन नदी पुल के निकट कोहरे के कारण दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना में दोनों ट्रक के चालक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। मौके से ट्रकों को हटवाकर साइड किया तब कहीं सड़क का जाम खुल सका।
घटना रविवार सुबह 8.30 बजे की है। कुसमरा के ईसन नदी पुल पर बालू से लदे दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना में दोनों ट्रक के चालक हरिओम निवासी फतेहाबाद रोड आगरा, जयवीर निवासी ग्वालियर घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज अभिमन्यु मलिक ने पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से घायल चालकों को निकाला और उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। घटना के बाद मार्ग पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने दोनों ट्रकों को मार्ग से एक तरफ किया तब जाम खुल सका। पुलिस ने बताया कि कोहरे की वजह से हादसा हुआ है। लोग अधिक कोहरे में फॉग लाइट का प्रयोग करें। वाहनों की रफ्तार पर काबू रखें और यातायात नियमों का पालन करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।