Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsTwo out of four quarantined corona turned out to be positive

क्वारटाइन कराए गए चार में से दो कोरोना पॉजिटिव निकले

Mainpuri News - कोरोना से मुक्त होने की दिशा में बढ़ रहे मैनपुरी के लिए शनिवार की शाम को बुरी खबर आई। बेवर क्षेत्र में अहमदाबाद से आए 4 संदिग्धों में से दो को कोरोना पॉजिटिव निकल आया। दो सगे भाई पॉजिटिव निकले हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 16 May 2020 11:10 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना से मुक्त होने की दिशा में बढ़ रहे मैनपुरी के लिए शनिवार की शाम को बुरी खबर आई। बेवर क्षेत्र में अहमदाबाद से आए 4 संदिग्धों में से दो को कोरोना पॉजिटिव निकल आया। दो सगे भाई पॉजिटिव निकले हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव निकलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। बेवर के नवीगंज कस्बे को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। एसडीएम पुलिस के साथ कस्बे में डेरा जमाए हुए हैं। डीएम, एसपी ने भी नवीगंज जाकर निरीक्षण किया है।

12 मई को बेवर के नवीगंज क्षेत्र में अहमदाबाद तथा अन्य क्षेत्र से 34 लोग वापस लौटे थे। इनमें से 28 लोगों को नवीगंज स्थित एक स्कूल में क्वारंटाइन कराया गया था। थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान चार की तबियत खराब मिली तो इन्हें भोगांव सीएचसी पर ले जाया गया। वहां पर सैंपलिंग कराई गई। शनिवार को इन चार में से 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एसडीएम सुधीर कुमार का कहना है चार में से दो की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद नवीगंज कस्बे को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। कस्बे के लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि वह 3 दिन घर में ही रहेंगे। बाहर नहीं निकलेंगे। नवीगंज में 10 चेक प्वाइंट बना दिए गए हैं। जहां पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। गलियों में बैरिकेटिंग लगाई जा रही है। बेवर क्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। उधर शनिवार को बुखार की शिकायत मिलने पर 6 अन्य लोगों को एंबुलेंस से नवोदय विद्यालय भेजा गया है।

6 अन्य को निकला बुखार, एंबुलेंस से भेजा अस्पताल

नवीगंज। शनिवार को डीएम, एसपी ने नवीगंज जाकर माहौल का परीक्षण किया। मुस्लिम बस्ती सहित पूरे गांव में बैरीकेटिंग लगाई गई। पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए कि गांव में कोई भी न अंदर जाएगा और न बाहर जाएगा। गांव पहुंचे एसपी ने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि माहौल पर नजर रखी जाए। कोई भी जानकारी मिले तो तत्काल अवगत कराया जाए। उन्होंने सीओ प्रयांक जैन और एसडीएम से कहा कि जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री घरों में ही उपलब्ध कराई जाए। नवीगंज का मार्केट भी पुलिस प्रशासन ने 72 घंटे के लिए बंद करा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें