चोरी की बाइकों सहित दो गिरफ्तार, भेजा जेल

क्षेत्र के ग्राम करीमगंज के लोधीपुर भट्ठा के समीप पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की तीन बाइकों के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया। चोर बाइकों को बेचने जा रहे थे। पुलिस ने पकड़े गए चोरों को जेल भेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 7 Oct 2020 11:34 PM
share Share

क्षेत्र के ग्राम करीमगंज के लोधीपुर भट्ठा के समीप पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की तीन बाइकों के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया। चोर बाइकों को बेचने जा रहे थे। पुलिस ने पकड़े गए चोरों को जेल भेज दिया है।

बुधवार को सीओ भोगांव अमर बहादुर सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम इंस्पेक्टर नरेंद्र पाल सिंह व उप निरीक्षक विमल कुमार गश्त पर थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि तीन लोग चोरी की बाइकों को बेचने के लिए क्षेत्र में ला रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइकों के साथ आ रहे चोरों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने रजनेश पुत्र राम सिंह निवासी हरचंद्रपुर, अखिलेश पुत्र रामप्रसाद निवासी करीमगंज को एक ही नंबर की दो बाइकों सहित गिरफ्तार कर लिया। रजनीश के पास से 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है। वहीं एक अपाचे सवार चोर भाग गया। पकड़े गए चोरों ने भागे हुए युवक का नाम ललित पुत्र शिवपाल निवासी लालपुर बताया है। पकड़े गए दोनों चोरों को पुलिस ने जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें