ट्रक की टक्कर से वृद्ध की मौत, घर में मातम
Mainpuri News - बरनाहल। नबाटेढ़ा करहल मार्ग पर सुनूपुर मोड़ के समीप दोपहर 3 बजे ट्रक चालक ने 61 वर्षीय मोपेड सवार को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

नबाटेढ़ा करहल मार्ग पर सुनूपुर मोड़ के समीप दोपहर 3 बजे ट्रक चालक ने 61 वर्षीय मोपेड सवार को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक को छोड़कर मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्षेत्र के ग्राम अगरपुरा निवासी 61 वर्षीय सुखवीर सिंह पुत्र जबर सिंह यादव मंगलवार दोपहर अपनी मोपेड से नवाटेढ़ा से सामान लेकर अपने घर वापस जा रहे थे। तभी अगरापुर मोड़ पर करहल की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने तेज गति व लापरवाही से चलते हुए टक्कर मार दी। जिससे सुखबीर की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया। वृद्ध की मौत से पत्नी कमला देवी व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया मृतक के छोटे भाई कमलेश की तहरीर पर ट्रक व अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।