ट्रक ने टेम्पो को रौंदा, एक छात्र की मौत, 7 घायल
छात्रों के लेकर जा रहे टेम्पो में ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें सवार आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल...
छात्रों के लेकर जा रहे टेंपो में ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें सवार आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए। बिछवां थाने के सामने ये घटना हुई। चीख पुकार होने पर पुलिसकर्मी दौड़ पड़े और टेंपो में फंसे छात्रों को बाहर निकाला। सभी छात्रों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां एक छात्र को मृत घोषित कर दिया गया। एक छात्र को आगरा रेफर किया गया है, वहीं छह छात्रों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
हादसा शुक्रवार सुबह का है। कुरावली से बिछवां आ रहे टेंपो संख्या (यूपी 84टी 7501) में भोगांव की तरफ से आ रहे ट्रक संख्या (यूपी 14एचटी 4858) ने टक्कर मार दी। जिससे टेंपो में सवार 19 वर्षीय मोहित राजपूत पुत्र रामेश्वर निवासी नगला दौलत की मौत हो गई। जबकि सचिन पुत्र जिलेदार निवासी बहादुरपुर, देवऋषि पुत्र सुरेशचंद्र निवासी नगला दौलत, ऋषभ पुत्र रामनरेश निवासी कुरावली, अंकित पुत्र ब्रजेश निवासी तिसौली, रविकांत पुत्र नगेंद्र सिंह निवासी नगला मुरली, राजपाल पुत्र इंस्पेक्टर निवासी बहादुरपुर, भानुप्रताप पुत्र रामवीर निवासी देवामई गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रतीक पुत्र मनोज निवासी रीछपुरा को सैफई रेफर किया गया है। शेष का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। ये सभी छात्र चंद्रकमल डिग्री कॉलेज और श्रीराम स्कूल में पढ़ने के लिए जा रहे थे।
मृतक डी फार्मा का था छात्र
बिछवां। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही सदर विधायक राजकुमार यादव जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने घायल छात्रों का हालचाल लिया और उपचार कराने की व्यवस्था की। उधर छात्र की मौत की खबर मिलते ही परिवारीजनों में कोहराम मच गया। मृतक डी फार्मा का छात्र था। पोस्टमार्टम हाउस पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।