अचानक ब्रेक लगाने से ट्रकों की हुई टक्कर
Mainpuri News - मैनपुरी/बेवर। थाना क्षेत्र के इटावा रोड पर कुसमरा से बेवर की ओर आ रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दी। जिससे पीछे आ रहे ट्रक की उसमें टक्कर हो गई। हादसे...
बेवर। थाना क्षेत्र के इटावा रोड पर कुसमरा से बेवर की ओर आ रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दी। जिससे पीछे आ रहे ट्रक की उसमें टक्कर हो गई। हादसे में चालक व क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चालक व क्लीनर को कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरे ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।
मंगलवार को ट्रक चालक 38 वर्षीय रविंद्र सिंह पुत्र छोटेलाल निवासी चकरनगर जिला इटावा तथा 30 वर्षीय क्लीनर सूरत सिंह पुत्र बाबूराम निवासी नई मंडी इटावा कुसमरा से बेवर की तरफ आ रहे थे। क्लीनर ने बताया कि जैसे ही ट्रक नगला केहरी के निकट पहुंचा। तभी आगे चल रहे एक अन्य ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे उनका ट्रक आगे चल रहे ट्रक में घुस गया। हादसे में चालक रविंद्र सिंह और क्लीनर सूरत सिंह ट्रक की केबिन में फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक व क्लीनर को केबिन से बाहर निकाला और घायलों को बेवर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं घटना के बाद सड़क पर काफी देर तक जाम लगा रहा। पुलिस ने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कराकर जाम को खुलवाया और आवागमन सुचारू कराया। समाचार लिखे जाने तक मामले की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।