Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsTruck Accident in Kanpur Woman Dies During Treatment Investigation Launched

ट्रक की टक्कर से हुई महिला की मौत में मुकदमा दर्ज

Mainpuri News - कुरावली। ट्रक की टक्कर से घायल महिला की सैफई में उपचार के दौरान मौत हो गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 10 May 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक की टक्कर से हुई महिला की मौत में मुकदमा दर्ज

ट्रक की टक्कर से घायल महिला की सैफई में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। कानपुर के थाना बिल्हौर के ग्राम आलीपुर पुरवा निवासी रीता पत्नी रघुवीर ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बीते 17 अप्रैल की सुबह उसका दामाद रविंद्र पुत्र कालीचरण बाइक से कानपुर देहात से कुरावली जा रहे थे। बाइक पर उसकी पुत्री सपना पत्नी धर्मवीर व आरजू पुत्र रविंद्र भी बैठे थे। जैसे ही वह थाना क्षेत्र के ग्राम खिरिया पीपल निकट पहुंचे, तभी एटा की तरफ से तेज रफ्तार में आए ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।

जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बीते 21 अप्रैल को सपना की सैफई में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं आरजू का उपचार कानपुर के एक निजी हॉस्पीटल में चल रहा है। पुलिस ने इस तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें