कैंसर की बीमारी से दो की मौत, कोहराम
Mainpuri News - मैनपुरी। कैंसर की बीमारी के चलते थाना बरनाहल व भोगांव में अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों की मौत हो गई।
कैंसर की बीमारी के चलते थाना बरनाहल व भोगांव में अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों की मौत हो गई। मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना बरनाहल के ग्राम फूलापुर निवासी 46 वर्षीय राजकुमार दुबे पुत्र वेदप्रकाश की कैंसर से रविवार को मौत हो गई। यह पिछले तीन वर्ष से बीमारी से पीड़ित थे और दिल्ली के एम्स हॉस्पीटल में इलाज करा रहे थे। बीते एक दिन पूर्व मृतक अपनी पुत्री का शादी का रिश्ता तय करके आया था। रविवार सुबह उनकी अचानक तबियत बिगड़ी और मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी माया देवी 20 वर्षीय पुत्री अंजलि व 18 वर्षीय पुत्र को रोता बिलुखता छोड़ गया।
भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम ललूपुरा में 50 वर्षीय साहूकार पुत्र हीरालाल का केंसर की लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। परिजनों ने हर संभव स्थान पर इलाज कराया लेकिन कोइ सुधार नहीं हुआ। निधन की सूचना पर निवास पर शोक संवेदना देने वालों की भीड़ जमा रही। वह पिछले 4 वर्ष से कैंसर की बीमारी से पीड़ित चल रहे थे। परिजनों ने उनका गांव में अंतिम संस्कार किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।