फुटपाथ पर सजाई दुकानें, यातायात पुलिस ने हटवाईं
मैनपुरी। गुरुवार को शहर में बड़े जाम का कारण बनने वाले फुटपाथ बाजार पर कार्रवाई की गई।
गुरुवार को शहर में बड़े जाम का कारण बनने वाले फुटपाथ बाजार पर कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस ने फुटपाथ पर दुकानें सजाने वालों पर शिकंजा कसा और फुटपाथ खाली कराए गए। इन पटरी बाजार वालों को हिदायत दी गई कि वे पटरियों पर बाजार नहीं लगाएंगे, अन्यथा उनके खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को मैनपुरी शहर में तांगा स्टैंड से लेकर बड़े चौराहे तक पटरी बाजार लगता है। इस दिन शहर में साप्ताहिक बंदी रहती है इसलिए छोटे दुकानदार पटरी बाजार लगाते समय फुटपाथ घेर लेते हैं। भीड़ आती है तो जाम लग जाता है। जिससे शहरवासियों और शहर आने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हिन्दुस्तान ने इस समस्या को उठाया तो गुरुवार को यातायात पुलिस सड़क खाली कराने में जुट गई। यातायात निरीक्षक प्रदीप कुमार सेंगर के नेतृत्व में यातायात पुलिस कर्मियों ने क्रिश्चियन तिराहे से फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटाने का अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान तांगा स्टैंड तक दोनों साइड के फुटपाथ खाली कराए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।